जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की सम्पूर्ण तैयारियों से करवाया अवगत
X
By - Bhilwara Halchal |28 Oct 2023 1:56 PM GMT
चित्तौड़गढ़, । विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत राज्य के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की मतदान दिवस पूर्व तैयारियों के समीक्षार्थ मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी डीओआईटी के वीसी कक्ष में वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
बैठक में चुनाव संचालन, कानून एवं व्यवस्था, स्वीप गतिविधियों, ईवीएम, डाक मतपत्र, व्यय निगरानी, मीडिया मॉनिटरिंग, चुनाव पर्यवेक्षण, वेबकास्टिंग सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने जिले की सम्पूर्ण तैयारियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, स्वीप प्रभारी धायगुड़े स्नेहल नाना, एमसीएमसी प्रभारी रामचंद्र खटीक, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी टी आर कंडारा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
Next Story