जिला निष्पादन समिति और मिड-डे-मिल की बैठक
चित्तौड़गढ़। जिला निष्पादन समिति और एमडीएम की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर पीयूष समारीया की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंर्तगत कार्यों, मिड डे मील योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन योजनाओं आदि की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना तथा मिड डे मील योजना के उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं मासिक प्रगति रिपोर्ट समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में नामांकन की स्थिति की समीक्षा की और नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने स्कूलों से संबंधित डाटा को शाला दर्पण पर अपडेट रखने तथा आवंटित फंड का समय पर इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम तथा एनीमिया मुक्त भारत के कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय कार्यालय द्वारा ब्लॉक स्तर एवं स्कूल को जारी की गई राशि तथा उसके अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित को राशि तुरंत हस्तरित हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईसीटी लैब तथा रोबोटिक्स लैब की कार्य प्रणाली पर चर्चा की। उन्होंने बेसलाइन एसेसमेंट व पेरेंट्स टीचर मीटिंग के परिणामों पर भी चर्चा की। उन्होंने बाल गोपाल योजना में दूध की क्वालिटी और स्टोरेज का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने विद्यालयों में शौचालय, चारदीवारी आदि तथा विद्यालय भूमि के स्वामित्व की स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को हर सोमवार को आयोजित होने वाली उपखंड स्तरीय बैठक में भाग लेने तथा सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, एसएमसी व एसडीएमसी की बैठक समय पर आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएमएफटी फंड, नाबार्ड योजना तथा मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अंतर्गत विद्यालयों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण पेश किया और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति से जिला कलक्टर को अवगत कराया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कल्पना शर्मा, जिले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।