जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार कक्ष में अति कलेक्टर शैलेन्द्र सुराणा की अध्यक्षता में कियागया। बैठक में चिकित्सा संस्थानो के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग, विभागीय गतिविधयो को निर्धारित कार्ययोजना बना क्रियान्वयन सुनिश्चित करे, संस्थाओ की प्रगति पर विशेष फोकस रखने, रोगियो की सुविधा प्रथम उद्ेश्य हो, चिकित्सा अधिकारी अपने क्षैत्रों में निर्धारित लक्ष्यानुसार निरीक्षण व भ्रमण सुनिश्चित करे। सीएमएचओं डॉ रामकेश गुर्जर द्वारा चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग से संबंधित गति विधियो की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से समीक्षा की गई। उन्होने फ्लैगशीप योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एंव जांच योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियांे को निर्देशित किया कि योजना के क्रियान्वयन में कोताही कतई बर्दाश्त नही की जावेगी। योजना का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को दिया जाना सुनिश्चित करे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेन्द्र शर्मा, डॉ देवीलाल धाकड, डॉ पंकज सोनी, डॉ स्वाती मित्तल, डॉ राकेश भटनागर, संजना अग्रवाल, खुषवन्त कुमार हिण्डोनिया, अविनाश उपाध्याय, अनिल शर्मा, राजेन्द्र कुमार खटीक, शफीक ईकबाल शैख, विकास आचार्य, नारायण लाल भाम्बी सहित अन्य सलाहकार व कर्मचारी उपस्थित थे।