जिला मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज चित्तौडगढ़ के जिलाध्यक्ष चुनाव सम्पन्न

जिला मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज चित्तौडगढ़ के जिलाध्यक्ष चुनाव सम्पन्न
X



चितौडगढBHN  आज   जिला मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष पद हेतु श्री अजमीढ़ स्वर्णकार भवन गांधीनगर चित्तौड़गढ़ में चुनाव संपन्न हुए जिसमें घनश्यामलाल बुकण ने अपने प्रतिद्वंदी श्री किशनलाल डशानियां को 44 मतों के अंतर से शिकस्त देते हुए जीत हासिल की महामंत्री पद पर अशोककुमार खजवानिया एवं कोषाध्यक्ष पद पर गोपाललाल सोनालिया का पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेशचंद्र अडानिया एवं निर्वाचन अधिकारी बद्रीलाल  रूनवाल ने प्रमाण पत्र निर्वाचित पदाधिकारियों को दिए एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्व पश्चात नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम लाल ने समस्त समाज जनों को संबोधित कर कहा कि निर्वाचन टीम एवं सभी समाज जनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा समाज को साथ लेकर चलने की घोषणा की निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम लाल बुकण पर्यवेक्षक श्री सत्यनारायण गढ़ोलिया संभाग प्रभारी सुरेश चंद्र ददोलिया पीठासीन अधिकारी नानालाल टाक में ऊपरना पहना कर स्वागत किया निर्वाचन टीम में पुरुषोत्तम बुकण, राजेश जांगलवा, गणेशलाल टांक अंबालाल माली, जगदीशचंद्र टाक, गोविंदलाल सोलीवाल केशवलाल उदावत ने निष्पक्ष मतदान एवं मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य किया जाकर परिणाम की घोषणा की गई प्रत्येक तहसील एवं नगर से करीबन 500 समाज जन एकत्र हुए तथा पदाधिकारी एवं वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आए लोगों में मतदान के प्रति काफी जागरूकता थी कुल 356 मतदाताओं में से 324 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया सबसे बड़ी बात यह रही कि एक भी वोट खारिज नहीं हुआ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का विजय जुलूस श्री मनोहरलाल बुकण योगेश सोलीवाल राजकुमार सोलीवाल कमलकुमार नवरत्न बेवाल एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विकास सोलीवाल कोषाध्यक्ष श्रवण कड़ेल एवं उनकी टीम चित्तौड़गढ़ के मुख्य चौराहे एवं मार्गाे से होते हुए निकला जहां नगर के प्रमुख चौराहों एवं सदर बाजार में समाज जनों ने स्वागत किया गया तथा समाज के मंदिर श्री चारभुजा नाथ के यहां संपन्न किया गया।

Next Story