जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरूवार को

X
By - Bhilwara Halchal |28 Feb 2024 6:40 PM IST
भीलवाडा, । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि जिला ग्रामीण स्वास्थ्य, क्रियान्वयन समिति, जिला टास्क फार्स टीकाकरण समिति एवं जिला प्रोजेक्ट ई-मिशन टीम की 29 फरवरी को अपराह्न 4 बजे से होने वाली बैठक अब 29 फरवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर महोदय नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में जिलेभर के समस्त चिकित्सा अधिकारी भाग लेंगे।
बैठक के दौरान शुद्व आहार-मिलावट पर वार अभियान, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवा योजना, टीकाकरण सहित अन्य राष्ट्रीय व फ्लेगशिप कार्यक्रमों के एजेण्डा अनुसार प्रगति के संबंध में चर्चा की जायेगी।
Next Story