अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
X


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला कार्यसमिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह की अध्यक्षता व चित्तौड़ प्रांत के संगठन मंत्री राकेश पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्राहक पंचायत की संकल्पना पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि यह संगठन सन् 1974 से कार्य कर रहा है। वर्तमान में अर्थव्यवथा के केन्द्र में व्यापारी एवं उत्पादक है, जबकि अर्थनीति बदल अर्थतंत्र के केन्द्र में ग्राहक कैसे आए, इस पर विचार करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके समाधान हेतु ग्राहकों का मजबूत संगठन होना, फिर ग्राहकों में जागृति होना और शोषण के विरूद्ध आंदोलन करना, यह महत्वपूर्ण चरण है। इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री ने चित्तौड़ प्रांत के संगठन की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राहक पंचायत ऐसा वातावरण तैयार करें कि ग्राहक की समस्या से ग्राहक खुद लड़े, इतनी जागृति आ जाए, ऐसा प्रयास करना होगा। जिला अध्यक्ष रजनीश पितलिया ने विश्वास दिलाया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को पंचायत स्तर तक गठित कर ग्राहकों की समस्याओं का समाधान प्रशासन का सहयोग लेकर करने का प्रयास किया जाएगा। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पगड़ी, उपरना व स्मृति चिन्ह् देकर उपाध्यक्ष गौरव भट्ट, इंद्रसिंह चुंडावत, लक्ष्मी लाल डोसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कल्याणी दीक्षित, जयश्री द्विवेदी, सत्यनारायण शर्मा, दिनेश मेनारिया, श्यामलाल टेलर, भैरूलाल मेनारिया, भगवतीलाल स्वर्णकार, दिलीप सुखवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहित सोनगरा ने किया। इस दौरान ग्राहक पंचायत की नगर कार्यकारिणी में लोकेश मीणा को प्रचास प्रसार मंत्री व मंगलवाड़ पंचायत के अध्यक्ष के रूप में किशन लाल सांखला व लोठियाना पंचायत के हुक्मीचंद सुथार को मनोनीत किया गया।
 

Next Story