कीर समाज की जिला कार्यकारणी घोषित

X
By - Bhilwara Halchal |26 Feb 2024 5:10 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) हरिवंश कीर समाज भीलवाड़ा की बैठक राम जानकी मंदिर हरणी महादेव में संपन्न हुई। जिसमें जिला कार्य कार्यकारणी गठन किया गया।
चुनाव प्रभारी भंवरलाल कीर व नारायण कीर ने बताया कि देवी लाल कीर (गुरला) को जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रहलाद कीर (बावलास) कोषाध्यक्ष श्यामलाल कीर(बरुंदनी) एवं जिला सचिव लक्ष्मण कीर (माण्डल) को मनोनीत किया गया।
Next Story