जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न

चित्तौड़गढ़। जिला स्तरीय सलेक्शन अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन जिला शतरंज संघ के तत्वावधान जिनियस प्लेयर्स क्लब और सुपर थर्टी स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य आयोजन एवं चित्तौड़ चैसकिंग एकेडमी के सहयोग से चित्तौड़ चैसकिंग एकेडमी पर किया गया। प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों के फिडे रुल्स और स्विस सिस्टम से 4 राउंड हुए। लड़कांे मे प्रथम विवान बिहारी व्यास, द्वितीय प्रत्युष भट्टाचार्य वहीं लड़कियों में प्रथम यशस्विनी भट्टाचार्य व द्वितीय वंशिका मीणा रही। प्रतियोगिता में ईशान सोगरा, प्रथम शर्मा, ऋग्विद टांक, शिवांगी राठौड़, जयवर्द्धन साहू, शुभ न्याती, हृदयिनी शर्मा, सर्वेश पाटने, क्षिपन्यू शर्मा, हरिश कोटवाल, सिद्धार्थ ढेलावत का भी श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। निलेश बल्दवा ने बताया कि श्रेष्ठ चयनित 4 बालक व बालिकाएं आगामी 12 से 14 अप्रैल को सिरोही में आयोजित राज्य स्तरीय अन्डर-17 शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। शतरंज प्रतियोगिता में अतिथि कैलाश भूतड़ा, डॉ. लीना भट्टाचार्य, चेतन गौड, गोविंद चावला, आशुतोष कुमार, विष्णु शंकर कुमावत, सूर्य कुमार, अली असगर बोहरा ने शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र दिए।