जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न
चितौड़गढ़। जिला शतरंज संघ, सहयोग कर्ता चित्तौड़ चैसकिंग ऐकेडमी, टाइगर चैस क्लब, विक्ट्री चेस क्लब, माहेश्वरी युथ चैस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय शतरंज की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन स्थानीय कुम्भानगर प्राथमिक विद्यालय के हॉल में हुआ। मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह राठौड़, पार्षद छोटूसिंह शेखावत, अति विशिष्ट अतिथि पार्षद भोलाराम प्रजापत, राम लाल पाराशर, कैलाश भूतडा, चंदन जैन, पीयूष काबरा, डॉ. लीना भट्टाचार्य, निलेश बल्दवा की उपस्थिति मे हुआ। प्रतियोगिता में जिले से कुल 68 प्रतिभागियो ने भाग लिया, जिनके पांच राउंड स्विस सिस्टम और फिड़े नियमों से मैच खेले गए। प्रतियोगिताओं में निर्णायक रईस मोहम्मद, आशुतोष कुमार ने भूमिका निभाई। इस दौरान अतिथियों का जिला शतरंज संघ के आशुतोष कुमार, अली असगर बोहरा, गोविंद मुरोटिया, विष्णु शंकर कुमावत, किशन लाल सालवी, लोकेश मेड़तवाल, नीरज लढ्ढा, गौरव जागेटिया, रोहित मेहता, दीप सिंह राठौड़, वरुण कृपलानी आदि ने उपारना ओढ़ाकर स्वागत किया।