योग दिवस पर शहीद मेजर नटवर सिंह विद्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

योग दिवस पर शहीद मेजर नटवर सिंह विद्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
X

चित्तौड़गढ़, । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना की उपस्थिति में 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' की थीम पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया है।

कार्यक्रम में योग गुरु सुरेश शर्मा एवं डॉ. विमला परमार द्वारा योग से जुड़े गतिशील और स्थिर आसन, शुष्म योग एवं आसन, प्राणायाम एवं ध्यान जैसे अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी आदि प्राणायाम किए गए।

कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक प्रेम कुमार शर्मा, उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग दिनेश कुमार जागा, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, आयुक्त नगर परिषद रविंद्र सिंह यादव, आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी, स्काउट गाइड के बालक-बालिकाएं , विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, बुजुर्ग और युवाओं ने भाग लिया।

Next Story