योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
X


चितौड़गढ़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को शहीद मेजर नटवर सिंह राउमावि परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना की उपस्थिति में वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग की थीम पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में योग गुरु सुरेश शर्मा एवं डॉ. विमला परमार द्वारा योग से जुड़े गतिशील, स्थिर आसन, शुष्म योग एवं आसन, प्राणायाम एवं ध्यान जैसे अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी आदि प्राणायाम किए गए। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक प्रेम कुमार शर्मा, उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग दिनेश कुमार जागा, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी, स्काउट गाइड, बालक-बालिकाएं, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, बुजुर्ग और युवाओं ने भाग लिया।
हिन्दुस्तान जिं़क में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हिन्दुस्तान जिं़क के प्रधान कार्यालय सहित संचालन की सभी इकाईयों में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिं़क अधिकारी, कर्मचारियों एवं जिं़क परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। हिन्दुस्तान जिं़क के प्रधान कार्यालय में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णमोहन नारायण एवं सीएचआरओ मुनीश वासुदेव ने जिं़क परिवार के साथ योगाभ्यास कर सभी से इसे दैनिक जीवन में अपनाने का आव्हान किया। हिंदुस्तान जिंक ने प्रतिभागियों के लिए योग के लाभों और दैनिक जीवन में इसके महत्व पर चर्चा हेतु सत्र आयोजित किए। सत्रों के दौरान, प्रतिभागियों ने विभिन्न आसनों तथा मुद्राओं के साथ-साथ प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करना सीखा, जो विभिन्न प्रकार के मनोवैज्ञानिक विकारों को कम करने, तनाव को कम करने और प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में सहायक है। योग दिवस के अवसर पर इकाइयों के कार्यालय में शारीरिक तौर पर सही तरीके से बैठने एवं कार्य के दौरान तनावमुक्त रहने हेतु विभिन्न आसन के बारें में भी अवगत कराया गया। प्रोत्साहन हेतु प्रश्नोत्तरी और आसन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही चंदेरिया, दरीबा, आगुचा, कायड एवं पतंनगर स्थित जिं़क कौशल केन्द्र के 300 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने भी योगाभ्यास किया।
 

Next Story