राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन
X
By - Bhilwara Halchal |2 March 2023 12:54 PM GMT
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय सेमीनार दिनांक 1 व 2 मार्च को ‘‘हाईटेक हॉर्टीकल्चर आवश्यकता एवं चुनौतिया’’ विषय पर सीताफल उत्क्रष्टता केन्द्र, निंबाहेडा रोड, चित्तौडगढ, पर आयोजन किया गया।
सेमिनार में डॉ. एल.के.छाता, पादप रोग विज्ञान ने राजस्थान में हाईटेक उद्यानिकी में लगने वाले रोगो पहचान एवं उनके निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ.जे.के. बानियान, सहायक प्राचार्य शस्य विज्ञान, डीआरएस फॅार्म आरजिया भीलवाड़ा ने कृषकों को उद्यानिकी फसलों में की जाने वाली शस्य क्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. एस.एल. जाट उपनिदेशक उद्यान ने कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कृषकों के प्रश्न को उत्तर दिये तथा अनुदान हेतु राज किसान साथी पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाले दस्तावेजों के बारे में जानकारी की।
ओम प्रकाश शर्मा, उपनिदेशक (आईपीएम) ने जैविक खेती के बारे में जानकारी प्रदान की एवं जैविक नियन्त्रण हेतु काम में आने वाले जैव रसायनों के बारे में भी कृषकों को अवगत करवाया। राजाराम सुखवाल, उपनिदेशक उद्यान सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र, चित्तौडगढ़ ने सीताफल की आधुनिक वैज्ञानिक खेती के बारे एवं उत्कृष्टता केन्द्र पर तैयार किये रहे फल दार पौधों एवं सब्जियों के पौध के बारे में जानकारी दी। दिनेश कुमार जागा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) ने कृषि में समन्वित कृषि प्रणाली अपना कर अपनी आय में वृद्धि करने हेतु कृषकों से आवाहन किया।
उपस्थित कृषकों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र एवं नवाचार के रूप में पहली बार सेमिनार में उपस्थित सभी कृषकों को एक-एक पौधा वितरित कर अनुरोध किया कि सभी अपने-अपने खेत पर लगाकर देखभाल करें ताकि घरेलू उपयोग हेतु नींबू के फल प्राप्त हो सके। कृषकों ने एक अच्छे सेमीनार के आयोजन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया। सेमीनार में डॉ. प्रकाश चन्द्र खटीक, सहायक निदेशक उद्यान, रमेश आमेटा कृषि अनुसंधान अधिकारी (शस्य), मुकेश कुमार धाकड़, कृषि अनुसंधान अधिकारी उद्यान, प्रशांत कुमार जटोलिया कृषि अधिकारी (मिशन), श्रीमती नोविना शेखावत, सहायक कृषि अधिकारी, दुर्गेश कुमार रेगर, अनुज कुमार त्रिवेदी, श्रीमति रामघणी कुमारी मीणा, रमेश चन्द्र लाखरान, महेन्द्र कुमार यादव, सुनिल कुमार शर्मा कृषि पर्यवेक्षक एवं कट्स संस्थान से मदन गिरी गौस्वामी एवं 135 कृषकों ने भाग लिया। सेमिनार में उपस्थित नवाचारी कृषकों द्वारा उत्पादित उत्पाद का संजीव प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा अवलोकन कर कृषकों की हौसला अफजाई करते हुए बड़े पैमाने पर करने हेतु प्रोत्साहित किया। सभी ने कृषकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की गई। तथा अन्य कृषकां को भी नवाचारी कृषकों से सीखने का आवाहन किया गया। मंच संचालन श्री जोगेन्द्र सिंह राणावत, एवं डॉ. विमल सिंह राजपूत कृषि अधिकारी उद्यान ने किया।
Next Story