जिला स्तरीय सीनियर खो खो टीम ट्रायल 29 फरवरी को खटवाड़ा में

जिला स्तरीय सीनियर खो खो टीम ट्रायल 29 फरवरी को खटवाड़ा में
X

भीलवाड़ा ।  56 वीं राज्य स्तरीय सीनियर खो खो प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग अजमेर व राजस्थान खो खो संघ के तत्वाधान में आयोजित होगी जिसमें भीलवाड़ा जिले की जिला स्तरीय सीनियर खो खो पुरुष व महिला वर्ग की चयन ट्रायल 29 फरवरी गुरुवार दोपहर 2:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटवाड़ा बीगोद भीलवाड़ा में आयोजित होगी। 

जिला खो-खो  के अध्यक्ष पुनीत सिंह ने बताया कि खो खो की ट्रायल में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिला के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे 10 दिन का पूर्व प्रशिक्षण शिविर लगाकर राज्य स्तर प्रतियोगिता में भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे संघ के सचिव माया कान्त शर्मा ने बताया कि चयनित राज्य स्तर से चयनित खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित 56वी राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Next Story