नेहरू युवा केंद्र के जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केंद्र के जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
X

नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में नेहरू युवा मंडल, अर्नियापंथ के सहयोग से सोमवार को शीतला माता वाटिका जालमपुरा में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच नंग जी राम जाट रहे लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कुलदीप प्रजापत ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में बड़ी सादड़ी निंबाहेड़ा ,भदेसर ,किशन करेरी(बड़ीसादड़ी), डूंगला ,JKS युथ क्लब तुर्किया खुर्द कपासन, भूपालसागर ,अर्नियापंथ, जालमपुरा चित्तौड़गढ़ की टीमों ने भाग लिया वॉलीबॉल में JKS युथ क्लब तुरकिया खुर्द, कपासन प्रथम व जालमपुरा द्वितीय रही एवं कबड्डी में बड़ी सादड़ी विजेता अर्नियापंथ, चित्तौड़गढ़ उपविजेता विजेता रही खिलाड़ियों और टीमों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से टीशर्ट और प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया खेलकूद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जगदीश जाट ने निभाई व मंडल अध्यक्ष दीपक जायसवाल, मोती लाल जी जाट वरदी चंद्र जी व्यवस्थापक अरविंद जाट , भारत जाट सोनू सालवी अर्जुन जाट मनोहर धर्मसिंह पंकज रहे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्मराज जाट विकास भील भरत बारेठ, प्रफुल्ल जायसवाल  उपस्थित थे

Next Story