जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित
चित्तौड़गढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला प्राधिकरण अध्यक्ष ओमी पुरोहित़ के निर्देशन में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बिरला शिक्षा केन्द्र माधव नगर में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सचिव भानु कुमार द्वारा किया गया। खेलकूद उद्घाटन से पूर्व स्काउट के विद्यार्थियों द्वारा सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उद्घाटन से पूर्व विद्यार्थियों को खेल भावना की शपथ बिरला सीमेंट वर्क्स के युनिट हेड देवेश कुमार मिश्रा ने दिलाई। प्रधानाचार्या रेखा यादव ने खेलो के बारे में बताया तथा विधिक जानकारी प्रदान की गई एवं उनके सहयोगी कमलेश त्रिपाटी उपस्थित रहे। इसी बीच स्कूली विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी गई, जिसकी उपस्थित लोगो द्वारा प्रसंशा की गई। विभिन्न प्रकार की खेलकुद प्रतियोगिताओं के आयोजन से पूर्व सचिव द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी से परिचय प्राप्त कर जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन किया। विद्यार्थियों के मध्य कबड्डी, उंची कूद, लम्बी कूद, चेंस, दोड़, टेबल टेनिस, बास्केट बॉल इत्यादि प्रतियोगिता विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं द्वारा उदयपुर जिले में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता में भाग लिया जायेगा। इस अवसर पर रेखा चौधरी, राजेश ओझा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका सोनिया शर्मा द्वारा किया गया।