जिला स्तरीय हितधारक कार्यशाला आयोजित

जिला स्तरीय हितधारक कार्यशाला आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। चिकित्सा क्षेत्र में परिवर्तन के लिए दस्तावेज निमार्ण हेतु राजस्थान विजन 2030 के तहत् चिकित्सा विभाग का हितधारक परामर्श कार्यक्रम गुरूवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में हुआ। जिला प्रभारी निदेशालय से डॉ पुरूषोŸाम सोनी, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर की उपस्थिति में आमंत्रित सदस्यों ने खुलकर अपने विचार रखे और 2030 तक चिकित्सा क्षेत्र में मूल भूत आवश्यकताओं पर अपने विचार रखें। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और बदलाव के क्षेत्र में दस्तावेज बनाने के लिए विचारो का आदन प्रदान होना अहम होता है। सभी विचारों को संकलित कर निदेशालय भेजा जाएगा, जहां से पूरे राज्य के विजन को संकलित किया जाएगा, इसके पश्चात राज्य सरकार द्वारा विजन के अनुसार नीतियो के अनुरूप क्रियान्वयन किया जावेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग में अहम बदलाव किए जा सकते है, जिससे आमजन में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए डॉक्यूमेंट्री तैयार की जाएगी। डब्ल्यूएचओ भी इन विचारो पर अमल करेगा।    कार्यशाला में प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ प्रमोद तिवाडी, पीएमओं डॉ दिनेश वैष्णव, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति प्रियंका पालीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम विनायक मेहता द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वर्तमान सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षैत्र में हुई प्रगति एंव उपलब्धियो के बारे में बताया।  जिला प्रभारी डॉ सोनी ने बताया कि प्रतिभागियो से प्राप्त अधिक व्यू आये है जिन्हे लागू करने से ग्रामस्तर पर चिकित्सा सेवाएं किस तरह सहज रूप से मिल सकती है। इस दौरान स्वंय सेवी संस्थान, निजी चिकित्सालयो, महिला एंव बाल विकास विभाग, सामाजिक अधिकारिता विभाग, आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग, आयुर्वेद, सीएसआर प्रतिनिधि, केमिस्ट एसोसियेशन, पेशनर्स समाज के प्रतिनिधियो, आईएमए के सदस्यो सहित अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक ने भाग लिया और अपने सुझाव प्रेषित किए। कार्यशाला की सफल व्यवस्थाओं को शफीक ईकबाल शेख, डॉ मुनेश बैरवा, राजेन्द्र खटीक, दिग्विजय, सिह, खुशवन्तु कुमार हिण्डोनिया, अनिल शर्मा, देवीलाल भील ने संभाला। 
 

Next Story