जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की संगोष्ठी आयोजित
चित्तौडगढ़़। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ में गुरुवार को जिला संयोजक दिलीप नेभनानी की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गई। जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने उपखंड, नगरीय व पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों के गठन की चर्चा करते हुए सभी से तीन दिन में गठन कर सूची उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने विभाग द्वारा 14 व 15 सितम्बर को रा’य स्तरीय कार्यक्रम के विषय पर भी चर्चा की। जिला स्तरीय सदस्यों को अपने अपने ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त किया गया तथा जिला कलक्टर महोदय से कार्यालय के लिए स्टेशनरी, कुर्सियाँ, 1 दरी आदि उपलब्ध करवाने हेतू पत्र लिखा गया। संगोष्ठी में बड़ीसादड़ी, निकुम्भ, भदेसर, रावतभाटा, बेगू, सावलियांजी कपासन, भोपालसागर तथा चित्तौडगढ़़ आदि स्थानों से समिति के सदस्यों ने शिरकत की।
संगोष्ठी में जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, कमलेश पोरवाल, हरीश कुमार बारेठ, शीतल डाड, अम्बाबाल शर्मा, दिलीप कुमार जैन, किशन गुजर, अवंतिका मीणा, रीना खटीक, मुकेश कुमार सुथार, उमेश कुमार, रुस्तम शेख, लक्ष्मीलाल खटीक, दिपेश खटीक, नरेन्द्र सिंह, चमन सुथार, नानालाल रेगर इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।