दर अंतर राशि लाभांश एंव पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
चित्तौड़गढ़। महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड लाखाखेडा पर दर अंतर राशि लाभांश एवं पारितोषिक वितरण डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित किया गया, जिसमें पारितोषिक स्वरूप 98 सदस्यों को 2 लाख 10 हजार रुपए नकद, सरस लाडली योजना के अंतर्गत 3 सदस्यों को 11 हजार की एफडी एंव 145 सदस्यों को केटली पारितोषिक के रूप में वितरण की गई। डेयरी अध्यक्ष जगपुरा समारोह को संबोधित करते हुए अच्छी नस्ल के पशु पालने के साथ दुग्ध व्यवसाय में ज्यादा ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दुग्ध व्यवसाय एवं कृषि दोनों साथ-साथ हम वर्षों से परंपरागत तरीके से करते आ रहे हैं लेकिन आधुनिक युग में हमें पशुपालन में उत्तम नस्ल के जानवर पालने एवं कृषि में विभिन्न आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके अपनाकर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। डेयरी संघ द्वारा आगामी प्रस्तावित विभिन योजना पशुआहार बनाना, गाय के दूध का अलग प्लांट लगाना, पशुओं के क्रय पर निश्चित रुपए का अनुदान देना, आदि तथा महिला सशक्तिकरण की बात कही। उन्होंने दुग्ध उत्पादन संबंधित सभी कार्य महिलाओं के हाथ में देने का आग्रह किया। इस अवसर पर सचिव यूनियन अध्यक्ष मोहन जाट, जगदीश चौधरी, ईकाई अध्यक्ष गोपाल धाकड़, यूकां विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, कमलेश, हीरालाल, रतन जाट, बेणीराम, नंदराम, भीमराज जाट, ऊंकार, हीरालाल गोपालपूरा, देवी लाल सुथार, लहरू, अमर चंद सादी, भेरूलाल, रतन, शांतिलाल शर्मा, भोली राम, रतन लाल गोरी, कालू अचलपुरा, शंभू लाल, नानू राम गुर्जर, हीरा लाल, रामेश्वर वैष्णव सहित समस्त पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ग्रामवासी दुग्ध दाता उपस्थित रहे।