आकोला में महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का लाभांश वितरण

आकोला में महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का लाभांश वितरण
X

 आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का लाभांश वितरण समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। डेयरी के सहायक प्रबंधक रविशंकर आचार्य ने बताया कि आकोला डेयरी के 105 महिला सदस्यों को दुग्ध संग्रहण के लिए बर्तन और नकद राशि के रूप में 3 लाख का लाभांश वितरण किया गया। डेयरी अध्यक्ष हेमलता उपाध्याय व सचिव कैलाश तेली ने बताया कि लाभांश वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिला प्रमुख बरजी बाई भील, अध्यक्षता कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल,नंदराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव नारायण काबरा, कैलाश तिवाड़ी, बडला सरपंच शिव लाल जाट, उप प्रधान कैलाश सुथार, ओम मेड़तिया बिजौलियां , बडलियास थाना उपनिरीक्षक रामसिंह मीणा, कोटड़ी पूर्व उप प्रधान बृजराजकृष्ण उपाध्याय, भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बद्री लाल जाट, शांतिलाल जैन भीलवाड़ा, कल्याण आचार्य, भाजपा कार्यकारिणी प्रदेश प्रतिनिधि भगवान सिंह चौहान,रमेश शर्मा, बद्री लाल जाट, हरीश भट्ट, प्रकाश सांगावत,डेयरी सुपरवाइजर राजेंद्र शर्मा, दिनेश यादव आदि उपस्थित थे। इस मौके पर प्रथम कमला देवी तेली, द्वितीय संतोष देवी जाट, तृतीय टोमा देवी तेली सहित सभी दुग्ध उत्पादकों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर जिला प्रमुख बरजी बाई भील ने उपस्थित किसानों से कहा की प्रत्येक घर में कम से कम एक गाय का पालन जरूर करे ताकि गो सेवा भी हो सके और अतिरिक्त आमंदनी भी हो सके। ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन। समारोह में आए जिला प्रमुख बरजी बाई भील व कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा को ज्ञापन देकर बनास नदी में जीरो लेवल का एनिकट स्वीकृत करवाने की मांग की। वही महिलाओं ने डेयरी के माध्यम से छपरा योजना स्वीकृत करवाने की मांग की।

Next Story