250 दुग्ध उत्पादक किसानों को लाभांश वितरण

250 दुग्ध उत्पादक किसानों को लाभांश वितरण
X

निम्बाहेड़ा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरसिंहगढ में सरस दुग्ध डेयरी के अन्तर्गत संचालित महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की और से राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को 250 दुग्ध उत्पादको को 3.10 लाख का लाभांश एवं पारितोषिक वितरण एवं 3 सदस्यों को कुट्टी मशीन अनुदान
दिया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने की। ग्रामवासियों एवं आयोजनकर्ताओं ने
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मंत्री आंजना एवं मौजूद अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री आंजना ने पारितोषिक वितरण के राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे दुग्ध अनुदान, पशुधन क्रय ऋण, दुर्घटना बीमा आदि के बारे में किसानो को जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, मंडल अध्यक्ष जीवन आंजना, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत आंजना, शंकर जाट धनोरा, मानसिंह, सरपंच हीरालाल भील, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अध्यक्ष मुस्कान धाकड़, पूर्व प्रधान भेरुलाल
पारीक, बालूराम चित्तौडिय़ा, मोहन कंवरपुरा, संपत्त जाट, माधुलाल आदि मौजूद थे। 

Next Story