संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण
चित्तौड़गढ़। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सोमवार को गिलुंड और घटियावली में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कैंप स्थल पर पानी, छाया और बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महंगाई राहत केंद्र के माध्यम से मिल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने गिलुंड में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त भट्ट ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की गारंटी प्रदान करना है। सरकार गारंटी कार्ड के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य, पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं की गारंटी दे रही है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जागरूक लोगों से आमजन को महंगाई राहत कैंप की जानकारी देने और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से महंगाई राहत कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।इस अवसर पर जिला कलक्टर पोसवाल ने लोगों को महंगाई राहत कैंप के माध्यम से मिलने वाले 10 योजनाओं के फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी को एक नियत दिन से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने लाभार्थियों से मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड को संभाल कर रखने की अपील की। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, तहसीलदार शिव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।