अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का संभागीय सम्मेलन संपन्न
चित्तौड़गढ़। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन का एक दिवसीय संभागीय सम्मेलन अग्रवाल भवन भीलवाड़ा में संपन्न हुआ जिसमे जिला अध्यक्ष सुनील जागेटिया, प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष डाॅ सुशीला लड्ढा, महामंत्री ममता शारदा, जिला महामंत्री लीला आगाल, गजेंद्र बाघमार, प्रदेश उपाध्यक्ष डा आई एम सेठिया, युवा जिला अध्यक्ष हेमंत डांगी, महामंत्री निलेश बल्दवा, जिला महामंत्री नितेश सेठिया, नरेंद्र खेरोदीया, हरीश इनानी के सानिध्य में 27 सदस्यीय दल ने भाग लिया। संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के सानिध्य में संपन्न संभागीय बैठक में भीलवाड़ा, अजमेर, चितौड़गढ़ एवं राजसमंद जिले के 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन में आईवीएफ के अंतर्राष्ट्रीयअध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी धू्रवदास अग्रवाल, एन.के.गुप्ता, गोपाल गुप्ता, केदार गुप्ता, ज्योति खंडेलवाल, चारु गुप्ता, रामपाल सोनी, कैलाश कोठारी आदि का मार्गदर्शन मिला व सभी ने वैश्य समाज को एकजुट करने व राजनीतिक सहित सभी क्षेत्री में वैश्य वर्ग की प्रभावी योगदान का आव्हान किया। बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान, राजनीति क्षेत्र में वैश्य समाज की भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु विचार विमर्श सहित वैश्य हितों को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में मुकेश सिरोया, विनोद पितलिया, निलेश चेचाणी, पवन दक, मुकेश मालू, हर्षद डूंगरवाल, भरत लढ्ढा, नितेश लढ्ढा, राहुल मेहता, दशरथ मोगरा, उमेश तोतला सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।