मुसलमानों से न सामान खरीदो, न मजदूरी दो; BJP सांसद प्रवेश वर्मा बोले?
दिल्ली के सुंदर नगरी में एक हिंदू युवक मनीष की हत्या के विरोध में रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने विरोध कार्यक्रम 'विराट हिंदू सभा' का आयोजन किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP Pravesh Verma) ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि मनीष की हत्या जिहादी तत्वों के कारण हुई है।
उन्होंने कहा कि मनीष की हत्या कोई साधारण घटना नहीं है। इसके लिए उन्होंने मुसलमानों को सबक सिखाने के लिए उनका बहिष्कार करने की अपील की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सांसद की अपील पर दोनों हाथ उठाकर उनका समर्थन किया।
भाजपा सांसद ने कहा कि जब तक सारे हिंदू एकजुट नहीं होते तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि जिहादी तत्व दिल्ली में ऐसा कर सकते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यहां उनकी सरकार है। ऐसे लोगों को हिंदू और पुलिस चाहें तो 24 घंटे में सबक सिखा सकते हैं। उन्होंने हिन्दुओं से जिहादियों का बहिष्कार करने तक का आह्वान किया।