शनिवार के दिन भूलकर भी न करें इन 7 चीजों का सेवन, शनि देव हो जाएंगे नाराज

शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शास्त्रों में शनिवार के दिन कुछ चीजों का सेवन करने की मनाही है. मान्यता है इससे शनि देव नाराज हो जाते हैं और जीवन कष्टों से घिर जाता है.
शास्त्र के अनुसार दूध का संबंध शुक्र ग्रह से है. शुक्र ग्रह यौन इच्छाओं का कारक माने गए हैं. शनि अध्यात्म बढ़ानेवाले हैं. शनिवार को दूध का सेवन करने से शनि देव नाराज होते हैं.
लाल मिर्च की तासीर गर्म होती है और शनि देव शीतल पदार्थ पसंद करते हैं. शनि के अशुभ प्रभाव से बचना है तो शनिवार को लाल मिर्च न खाएं.
जिनकी कुंडली में शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती चल रही है वह शनिवार के दिन मसूर की दाल का सेवन न करें. मसूर दाल लाल रंग का पदार्थ है. इसे खाने से व्यक्ति का गुस्सा बढ़ता है. कहते हैं इसका संबंध मंगल ग्रह से है. मंगल और शनि दोनों ग्रहों का स्वभाव क्रोधी है.
दही भी दूध से निर्मित होने के कारण शुक्र ग्रह से माना जाता है. शनिवार को इसके सेवन से बचें.
जो आध्यात्म का पालन नहीं करते उन्हें शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है. ऐसे में भूलकर भी शनिवार के दिन मदिरा पान न करें.
इस दिन तामसिक भोजन करने से शनि के अशुभ प्रभाव मिलते हैं. आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके सेवन से बचें.
शास्त्रों में तैलीय चीजों का सेवन ज्योतिष की दृष्टि से शुभ माना जाता है. शनिवार को अचार, खट्टा, तला हुआ पदार्थ का सेवन शनि देव को नाराज कर सकता है.