31 अगस्त से पहले करना न भूलें ये तीन काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान
X
By - Bhilwara Halchal |27 Aug 2022 3:14 PM IST
समय के साथ कुछ काम ऐसे होते हैं, जिनको निपटाना जरूरी होता है। अगर ऐसा न किया जाए तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं या फिर आपको जुर्माना तक देना पड़ सकता है। इसमें कई सरकारी और गैर-सरकारी काम शामिल होते हैं। ठीक ऐसे ही इस बार अगस्त का महीना भी खत्म होने वाला है। महीना 31 दिन का है, इसलिए आज के बाद सिर्फ 4 दिन का समय बचा है। ऐसे में जरूरी है कि 31 अगस्त 2022 से पहले आप अपने कुछ जरूरी काम निपटा लें, क्योकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। इसलिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि अगस्त 2022 का महीना खत्म होने से पहले कौन से काम करवा लेने चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इनके बारे में जान सकते हैं...
ये काम करवाने हैं 31 अगस्त से पहले:-
पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी
- केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये 2-2 हजार की किस्त में दिए जाते हैं। वहीं, अब 12वीं किस्त आने वाली है।
- ऐसे में अगर आप भी इस पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप 31 अगस्त तक ई-केवाईसी करवा लें। वरना आपको मिलने वाली 12वीं किस्त अटक सकती है।
आईटीआर वेरिफिकेशन
- अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं, तो आपके लिए भी एक काम करना जरूरी हो जाता है। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने आईटीआर 31 जुलाई की डेडलाइन के बाद फाइल किया है, उनको वेरिफिकेशन के लिए 30 दिनों का समय मिलेगा। ऐसे में अगर आपने ये काम 1 अगस्त 2022 को किया है, तो आपके लिए आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है।
पीएनबी के ग्राहकों के लिए ई-केवाईसी
- आपका बैंक खाता अगर पंजाब नेशनल बैंक में है, तो आपके लिए जरूरी है कि आप ई-केवाईसी करवा लें। इसके लिए आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है। अगर इस समय तक पीएनबी के ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके बैंक खाते को होल्ड कर दिया जाएगा।
Next Story