भूलकर भी न जाएं नए साल में मनाली, इन कारणों से छुट्टियों का मजा हो जाएगा बर्बाद

सर्दी के मौसम में लोग घूमने के लिए हिल स्टेशनों की ओर रुख करते हैं। दिसंबर और जनवरी में सबसे अधिक पर्यटक हिल स्टेशनों को घूमने के लिए जाते हैं।ऐसे में हर साल हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भीड़ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है। सबसे ज्यादा पर्यटक इस मौसम में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों की सैर करते हैं। शिमला और मनाली सैलानियों की सबसे लोकप्रिय जगहों में से है। ऐसे में हर साल दिसंबर-जनवरी में लाखों की संख्या में सैलानी शिमला-मनाली पहुंचते हैं। इस साल क्रिसमस पर मनाली में लगभग 60 हजार पर्यटक पहुंचे थे। वहीं नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लगभग एक लाख पर्यटकों के मनाली पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर मनाली की एक तस्वीर वायरल हो रही, जिसे देखकर मनाली जा रहे लोग शायद अपना प्लान कैंसिल करना चाहें। अगर नए साल के मौके पर आप मनाली शिमला की ट्रिप पर जाने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल यहां जाना सही फैसला नहीं होगा। नए साल पर मनाली में मस्ती का मजा किरकिरा हो सकता है। आइए जानते हैं कि नए साल पर या जनवरी में मनाली ट्रिप पर क्यों न जाएं?

2 of 5
मनाली शहर। - फोटो : संवाद
घंटों ट्रैफिक में फंसे पर्यटक
मनाली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर क्रिसमस के मौके की है। इस तस्वीर में मनाली की सड़कें गाड़ियों से खचाखच भरी हुई हैं। इतना अधिक ट्रैफिक नजर आ रहा है, जिसे देखकर पता चलता है कि पर्यटकों को मनाली में घूमने के लिए घंटों ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा होगा। जो लोग तीन से चार दिन के लिए मनाली ट्रिप पर थे, उनका एक पूरा दिन ट्रैफिक जाम में ही बीत गया। इस तरह से पर्यटकों का समय बर्बाद हो रहा है। ऐसे में पीक मौसम में मनाली जाना समय की बर्बादी हो सकता है।
होटल पूरी तरह से पैक
बहुत ज्यादा भीड़ बढ़ने से होटल व्यवसाय पर भले ही अच्छा असर हो रहा है लेकिन पर्यटकों के लिए मुश्किल हो गई है। पर्यटन विकास निगम सहित कई होटल पैक चल रहे हैं। जनवरी महीने के पहले सप्ताह तक होटलों की अच्छी बुकिंग चल रही है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बने होम स्टे भी बुक हैं। ऐसे में जिन लोगों ने पहले से बुकिंग नहीं कराई है, उन्हें मनाली में अच्छा और सस्ता होटल तलाशने में परेशानी हो रही है। होटल रूम की कीमतें भी बढ़ गई हैं। ऐसे में लोगों को दोगुना खर्च करना पड़ रहा है।

व्यू पॉइंट पर हद से ज्यादा भीड़
लोग मनाली में घूमने के लिए माल रोड, सोलांग, अटल टनल रोहतांग आदि जाते हैं। इन खूबसूरत जगहों पर फोटो क्लिक कराते हैं। हालांकि बहुत अधिक भीड़ होने से लोग इस पर्यटन स्थलों की खूबसूरती का ठीक से दीदार नहीं कर पाते। जगह-जगह पर बहुत भीड़ होने के कारण लोग खुलकर एंजॉय नहीं कर पातें। क्रिसमस पर 19 हजार से अधिक वाहन अटल टनल के आर पार हुए। इस दौरान उन्हें घंटों का सफर तय करना पड़ा।

कीमतें हुईं ज्यादा
भीड़ अधिक होने से होटल, यातायात, स्थानीय टैक्सी, खान-पान के लिए लोगों को अधिक कीमत भी चुकानी पड़ रही है। जो लोग बजट में ट्रिप की योजना बनाकर मनाली पहुंच रहे हैं, उनको अधिक व्यय करना पड़ सकता है। ऐसे में पीक सीजन में मनाली जाना गलत फैसला साबित होगा। भीड़ कम होने पर आप अच्छे से घूम भी सकेंगे, साथ ही पैसे और समय दोनों कम व्यय होगा।
