अगर यूं कहा जाए कि अब लोगों का शॉपिंग करने का तरीका बदल चुका है, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि अब लोग बाजार जाकर खरीदारी करने से ज्यादा ऑनलाइन चीजें खरीदना पसंद करते हैं। इसके पीछे कुछ कारण भी नजर आते हैं जिसमें सबसे पहला है सेल, आकर्षक डील्स और ऑफर्स। लोग इन लुभावने ऑफर्स के पीछे खींचे चले जाते हैं और इन सबके बीच वो एक बात भूल जाते हैं कि जालसाज इन्हीं लुभावने ऑफर्स के जरिए आपको ठग भी सकते हैं और आपकी मेहनत की कमाई को मिनटों में उड़ा सकते हैं। इसलिए आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करें, तो आपको कुछ गलतियों को करने से बचना है जिनके बारे में आप आगे जान सकते हैं।

इन गलतियों को भूलकर न करें:-
थर्ड पार्टी लिंक से बचकर
- अगर आपको कभी मैसेज, व्हाट्सएप या अन्य तरीकों से कोई लुभावने ऑफर्स का लिंक दिया जाता है, तो बिना जांचे-परखे इस पर क्लिक न करें। जालसाज ऐसे फर्जी लिंक भेजकर आपके मोबाइल या सिस्टम को हैक करके आपको चपत लगा सकते हैं।

ऑनलाइन पेमेंट करते समय सावधान
- कई ऐसी एप होती हैं जो आपको बाकी एप या वेबसाइट से काफी अच्छा डिस्काउंट देती है। ऐसे में लोग ऑर्डर प्लेस करके ऑनलाइन मोड से पेमेंट कर देते हैं। पर ध्यान रहे कि जिस एप से आप पहली बार खरीदारी कर रहे हैं उस पर कैश ऑन डिलिवरी ही पेमेंट का विकल्प रखें। वरना आपके साथ ठगी हो सकती है।

पासवर्ड का इस्तेमाल न करें
- आप जब भी किसी वेबसाइट या एप से शॉपिंग करते हैं, तो भूलकर भी पेमेंट के समय अपना पासवर्ड दर्ज न करें। हमेशा ध्यान रहे कि पासवर्ड की जगह ओटीपी का ही इस्तेमाल करें। वरना आपके पासवर्ड को हैक करके जालसाज आपको चपत लगा सकते हैं, लेकिन ओटीपी हर बार आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नया आता है।

फर्जी एप से बचकर
- जब से ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ा है, तब से कई तरह की एप और वेबसाइट आ चुकी हैं। इनमें से कई विश्वसनीय है, तो कई फर्जी भी। ऐसे में ये आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप फर्जी एप से बचकर रहे और हमेशा विश्वसनीय एप या वेबसाइट से ही खरीदारी करें।