नया साल 2023 के पहले दिन करें ये काम, सालभर बरसेगी नवग्रहों की कृपा

नया साल  2023 के पहले दिन करें ये काम, सालभर बरसेगी नवग्रहों की कृपा
X

नौ ग्रह हमारे जीवन में अच्छा-बुरा दोनों असर डालते हैं. नए साल 2023 आने वाला है, ऐसे सालभर सुख-शांति चाहते हैं तो नवग्रहों का पूजन जरुर करें. आइए जानते हैं नवग्रह की शुभता पाने के उपाय

New Year 2023: साल 2023 के पहले दिन करें ये काम, सालभर बरसेगी नवग्रहों की कृपा

सूर्य - सूर्य ग्रहों के राजा हैं. इसकी कृपा से ऊर्जा, आत्मविश्वास, मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है. सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए पिता की सेवा करें. नए साल 2023 के पहला दिन रविवार है, ऐसे में सूर्य देव की पूजा से पूरा साल समृद्धि मिलेगी. सूर्य को अर्घ्य दें. ॐ हृां हीं सः सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें. इससे आरोग्य का वरदान मिलेगा.

New Year 2023: साल 2023 के पहले दिन करें ये काम, सालभर बरसेगी नवग्रहों की कृपा

मंगल - मंगल को साहस, क्रोध, शक्ति, पराक्रम का कारक माना है. ये ग्रहों के सेनापति हैं. हर मंगलवार को बजरंगबली को चोला चढ़ाने से मंगल देव प्रसन्न होते हैं. भाई-बहन से अच्छा व्यवहार करें. ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः मंत्र का हर मंगलवार को जाप करें. गेहूं, तांबा, लाल कपड़ा, गुड़ आदि चीजों का दान करना चाहिए

New Year 2023: साल 2023 के पहले दिन करें ये काम, सालभर बरसेगी नवग्रहों की कृपा

बुध - ग्रहों के राजकुमार बुध के आशीर्वाद से व्यक्ति की बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य में वृद्धि होती है. इनकी कृपा पाने के लिए नए साल 2023 में हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं, मूंग का दान करे. साल के पहले दिन किन्नर आशीर्वाद मिल जाए तो सोने पर सुहागा. इससे बुध मजबूत होगा. हर बुधवार को ॐ ब्रां ब्रीं ब्रों सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करें.

New Year 2023: साल 2023 के पहले दिन करें ये काम, सालभर बरसेगी नवग्रहों की कृपा

बृहस्पति - देव गुरु बृहस्पति भाग्य का कारक हैं. इनकी प्रसन्नता से साधक को सुख, वैभव, धन, खुशहाल वैवाहिक जीवन, उच्च शिक्षा, संतान प्राप्त होती है. साल 2023 में सालभर बृहस्पति का आशीर्वाद बना रहे इसके लिए बुजुर्गों का सम्मान करें, हर गुरुवार को विष्णु जी और केले के पेड़ की पूजा करें. ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों सः गुरुवै नमः मंत्र का जाप करें.

New Year 2023: साल 2023 के पहले दिन करें ये काम, सालभर बरसेगी नवग्रहों की कृपा

शुक्र - साल 2023 में शुक्र को प्रसन्न करने के लिए हर शुक्रवार भोलेनाथ की सफेद फूलों से पूजा करें. चावल, घी, दही, श्रृंगार सामग्री का दान करें. महिलाओं का सम्मान करें. ॐ द्रां द्रीं द्रों सः शुक्राय नम: मंत्र का जाप करें. इनके वरदान से भौतिक सुख, प्रेम, विवाह, सौंदर्य, रोमांस, संगीत, कला आदि के क्षेत्र में सफलता मिलती है.

New Year 2023: साल 2023 के पहले दिन करें ये काम, सालभर बरसेगी नवग्रहों की कृपा

शनि - न्यायाधीश शनि देव रोग, दुख, निर्धनता, कामगार, मजदूर सेवक आदि का कारक हैं. शनि देव को खुश करने के लिए साल 2023 में लोहा, काला कपड़ा, काले फूल, काली दाल, काली कीलें, काली गाय दान करें. हनुमान जी की भक्ति करें. असहाय और निर्धन की मदद करें. ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनैश्चराय नम:मंत्र का जाप करें.

New Year 2023: साल 2023 के पहले दिन करें ये काम, सालभर बरसेगी नवग्रहों की कृपा

चंद्रमा - चंद्रमा मन का कारक हैं. इनकी पूजा मन पर नियंत्रण, आकर्षक व्यक्तित्व, धन लाभ के लिए लाभकारी है. इनकी कृपा पाने के लिए मां की सेवा करें. रोजाना ओम श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्राय नम: मंत्र का जाप करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है.

New Year 2023: साल 2023 के पहले दिन करें ये काम, सालभर बरसेगी नवग्रहों की कृपा

राहु-केतु- ये दोनों पाप ग्रह माने गए हैं. कपट, झूठ, दुर्घना, बीमारी का कारक है. कुंडली में राहु को मजबूत करने के लिए तारा सहस्रनाम के पाठ करें. राहु का मंत्र ॐ भ्रां भ्रीं भ्रों सः राहवे नमः. वहीं केतु की अशुबता दूर करने के लिए भांजे-भतीजे को प्रसन्न करें. केतु का मंत्र ॐ स्रां स्रीं स्रों सः केतवे नमः

Next Story