बैंक लूट की वारदात में डाक्टर मैकेनिक गिरफ्तार

बैंक लूट की वारदात  में डाक्टर  मैकेनिक गिरफ्तार
X

अजमेर जिला पुलिस ने खोड़ा गणेश मार्ग किशनगढ़ स्थित इंडियन बैंक ब्रांच में लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही आरोपित प्रेम सिंह और कमलेश मात्र 26-27 साल की उम्र के हैं। कर्ज में डूबे हैं और अजमेर के रहने वाले हैं। इनमें एक स्वयं को डाक्टर बताता है तो दूसरा मैकेनिक।

 

नकली डाइनामाइट डिवाइस के जरिए बैंक लूटा

आरोपितों ने खिलौनेनुमा पिस्तोल और लकड़ी से बनाई नकली डाइनामाइट डिवाइस के जरिए बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की स्पेशल टीम ने सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज जांच कर आरोपितों तक पहुंच बनाई और उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट ने मीडिया को बताया कि इस मामले में प्रबंधक इंडियन बैंक कुलदीप सिंह ने मदनगंज थाना पुलिस में 7 अक्टूबर को बैंक में दो युवकों द्वारा बैंक को डाइनामाइट से उड़ाने की धमकी देते पिस्तोल की नौंक पर लूट करने का परिवाद पेश किया था। उन्होंने बताया कि आरोपित प्रेम सिंह अजमेर गंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसने पाली में कोई प्राइवेट क्लिनिक चलाने पर घाटा लगने पर बंद करने तथा कमलेश जो यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा है और मैकेनिक का काम करता है।

 

कर्ज में डूबा था आरोपी

कर्ज में डूबा होने और मौज शोक करने के चलते दोनों ने मिलकर एक साथ रुपया पाने की जुगत बनाई। दोनों ने कई दिनों तक बैंकों की रैकी की। खोडा गणेश मार्ग किशनगढ़ स्थित इंडियन बैंक में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपितों से आगे पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि परिवादी प्रबंधक ने इस मामले में पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई थीं उनमें आरोपित हाथों में पिस्तोल लेकर बैंक में वारदात अंजाम देते हुए भी दिखाई दिए थे। परिवादी ने पुलिस को बताया था कि वे पिछले 15 माह से प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।

मुंह छिपाकर आए थे आरोपी

7 अक्टूबर को दोपहर करीब सवा तीन बजे दो व्यक्ति बैंक में आए जिनमें एक ने हैलमेट लगा रखा था व दूसरे ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। इस दौरान वे अपने कैबिन में काम कर रहे थे कि एक आरोपित ने उनकी कमीज पकड़े की कोशिश की जिसपर उन्होंने उसे धक्का दिया।

मुंह पर कपड़ा बांधे व्यक्ति ने उनकी कनपटी पर पिस्तोल लगा दी फिर कॉलर पकड़कर खड़ा कर दिया और कहा कि 40 लाख रुपए चाहिए। आरोपित ने उन्हें सामने की कुर्सी पर बैठने और हाथ उपर करने के लिए धमकाया। इतने रुपए होने से मना करने पर वह उन्हें कैबिन से बाहर ले आया।

इस दौरान दूसरा व्यक्ति कैशियर से थैली में रुपए भरवा रहा था। सभी से लॉकर खोलने और चाबी किसके पास है यह जानने के लिए धमका रहा था। इस दौरान दूसरे व्यक्ति के हाथ में एक इलेक्ट्रिोनिक डिवाइस भी था जिसमें लाल बत्ती जल रही थी।

सभी कर्मचारियों को आरोपितों ने धमकी देते हुए एक कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। इस पर कर्मचारियों ने चाय बाले को फोन किया उसने आकर कुंडी खोली। इसी दौरान पुलिस को फोन किया। बैंक का कैश चैक किया। दोनों लुटेरे तीन लाख छिहत्तर हजार रुपए लूट कर ले गए थे। आगे जांच जारी है।

Next Story