डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का किया सम्मान
चितौड़गढ़। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय में शहर अध्यक्ष अनिल सोनी के नेतृत्व में शहर पदाधिकारियों ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का सम्मान किया। संगठन के पदाधिकारियों ने चिकित्साकर्मियों का माल्यार्पण कर व दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. दिनेश वैष्णव, डॉ अनीश जैन, डॉ जय सिंह मीणा, डॉ. देवेश शर्मा, डॉ महेंद्र बालोत, डॉ अशोक धाकड़, डॉ राकेश करसोलिया, डॉ अशोक कुमार मीणा, डॉ जय पानेरी, डॉ बृजेश धाकड़, डॉ स्वाति सिंह सहित पैरामेडिकल स्टॉफ का सम्मान किया। इस अवसर पर बालमुकुंद मालीवाल, विजय चौहान, महेश काकानी, पार्षद सुमंत सुवालका, देवराज साहू, रामगोपाल लोहार, धर्मेंद्र मूंदड़ा, शंभुलाल प्रजापत, नवरतन जीनगर, अंकुश जैन, देवीलाल धाकड,़ विनोद लड्डा, सत्यनारायण ओझा, भेरूलाल माली, संदीप तरावत शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं पार्षद मौजूद रहे।