केमिकल से भरे टैंकर से 1 करोड़ का डोडा चूरा ब्रारामद एक गिरफ्तार

पाली । आबकारी पुलिस को नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत करीब एक करोड़ रुपये कीमत का डोडा पोस्त जब्त किया है। जैतारण आबकारी थाने की टीम को मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे-25 पर की गई नाकाबंदी के दौरान यह बड़ी सफलता मिली है
इस बड़ी कार्रवाई के दौरान 1867 किलो 307 ग्राम डोडा-पोस्त से भरा टैंकर जब्त किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले में केमिकल की आड़ में टैंकर में डोडा पोस्त भरकर उसे जोधपुर सप्लाई करने जा रहे तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
सहायक आबकारी अधिकारी पाली विकास बीठू ने बताया कि आबकारी थाना जैतारण की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है। नेशनल हाइवे-25 पर नाकाबंदी के दौरान ब्यावर की तरफ से आ रहे एक टैंकर को रोककर जब चालक रामाराम से पूछताछ की गई, तो उसने टैंकर में केमिकल भरा होने की बात कही और बताया कि वह इस केमिकल को जोधपुर ले जा रहा है।इसके बाद पुलिस ने टैंकर की जब तलाशी ली तो खुलासा हुआ, टैंकर में केमिकल नहीं बल्कि 92 प्लास्टिक के कट्टों में 1867 किलो 307 ग्राम डोडा-पोस्त भरा हुआ हुआ है, जिसे अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है। टैंकर में केमिकल के बजाय मील डोडा पोस्त को आबकारी पुलिस ने जब्त कर बाड़मेर जिले के सैतराऊ निवासी रामाराम पुत्र भलाराम जाट को गिरफ्तार किया है
