ट्रक से 20 लाख का डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

ट्रक से 20 लाख का डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को गंगरार टोल नाके के समीप कार्रवाई करते हुए हुए ट्रक से 20 लाख से अधिक कीमत का डोडा चूरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधीक्षक टी एम काठेड़ ने बताया कि विभाग को मिली सूचना के आधार पर निवारक दल ने गंगरार टोल नाके पर नाकेबंदी की, इस दौरान एक ट्रक को रूकवाकर उसे कार्यालय लाया गया, जहां ट्रक की तलाशी मंे नमक की आड़ में डोडा चूरा तस्करी होना पाया गया। टीम ने कुल 38 कट्टो में 743 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त कर जगदीश चंद्र पुत्र गोकुल चंद गुर्जर निवासी जोधड़ास रायला जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि बाड़मेर के तस्कर ने आरोपी को डोडा चूरा लाने के लिये ट्रक दिया था, जो छोटीसादड़ी क्षेत्र से भरकर पुनः बाड़मेर की ओर ले जा रहा था। कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप लोर, परमवीर सिंह, सुजीत, सरवर खान, एसआई हेमंत, समरथ घनावा, हिमांशु, हरेंद्र, अनुज शर्मा, हवलदार महेश मीना, चालक मुकेश राठौड़ का सहयोग रहा। आरोपी तस्कर पूर्व में तस्करी के मामले सजा याफ्ता रहा है। 
कार से 133 किलो डोडा चूरा जब्त, चालक गिरफ्तार
डीएसटी व डूंगला थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह डूंगला थाने के सामने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्रेटा कार में कार्टूनों में भर कर ले जा रहा 133 किलो 250 ग्राम पीसा हुआ अवैध डोडा चूरा व क्रेटा कार को जब्त कर कार चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में समस्त थानाधिकारियों एवं जिला विशेष टीम को अपराध नियंत्रण, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। इसी क्रम मे डीएसटी को सूचना मिलने पर उपाधीक्षक बड़ीसादड़ी कृष्णा सामरीया व डूगला थाना पुलिस ने थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान बड़ीसादड़ी की तरफ से संदिग्ध क्रेटा कार तेज गति से आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर चालक कार को रोड़ पर छोड़कर भागने लगा, जिसको पुलिस ने घेरा देकर बड़ी मुश्किल से पकड़ा। गाड़ी की तलाशी में 8 कार्टूनों में 133 किलो 250 ग्राम पिसा हुआ डोडा चूरा मिला। जिस पर पुलिस ने चालक लक्ष्मीपुरा थाना बड़ीसादड़ी निवासी ईश्वर लाल पुत्र लोकेश चंद्र धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ इससे पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट में दो प्रकरण उदयपुर व दिल्ली में दर्ज है। पुलिस थाना डूंगला पर चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में डीएसटी प्रभारी गोवर्धन सिंह भाटी, हेड कानि भूपेंद्र सिंह, कानि चंद्रकरण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, राधेश्याम, अजय, दुर्गाराम व दिनेश का विशेष योगदान रहा।  
 

Next Story