डोडवानिया का खेडा जीएसएस चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित 

डोडवानिया का खेडा जीएसएस चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित 
X

   बेराभैरू लाल गुर्जर बनेड़ा उपखंड क्षेत्र म डोडवानिया का खेड़ा जीएसएस के दूसरे चरण के चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मतदान के बाद निर्वाचत घोषित हुए डोडवानिया का खेडा जीएसएस के सोसाइटी मैनेजर सद्दाम हुसैन मंसूरी ने बताया कि कुल 12 वार्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद डोडवानिया का खेडा जीएसएस भवन में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष है तू नामांकन हुआ जिसमें अध्यक्ष रेखा देवी लोहार व उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ मतदान के बाद चुने गए.

Next Story