सीए डे पर ध्वजारोहण कर 86 यूनिट किया रक्तदान
X
By - piyush mundra |1 July 2023 12:50 PM GMT
चितौड़गढ़। सीए डे के उपलक्ष में चित्तौड़गढ़ ब्रांच परिसर पर ब्रांच अध्यक्षा अंकुर गोयल द्वारा शनिवार को ध्वजा रोहण किया गया। गौरव जागेटिया ने बताया कि रक्तदान शिविर रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ब्रांच परिसर पर संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व विशिट अतिथि दिनेश चन्द्र नुवाल, बिरला सीमेंट के यूनिट हैड देवेश मिश्रा, एम. पी. बिरला हॉस्पिटल के राहुल सेठी, सुशिल शर्मा थे। विधायक आक्या का स्वागत नितेश सेठिया, अर्जुन मूंदड़ा द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर सीए ब्रांच व जे.के.सीमेंट, मांगरोल दो स्थानों पर हुआ, जिसमें कुल 86 यूनिट रक्तदान हुआ।
Next Story