श्री देवनारायण मन्दिर व छात्रावास निर्माण के लिए राशि की भेंट

श्री देवनारायण मन्दिर व छात्रावास निर्माण के लिए राशि की भेंट
X


चित्तौड़गढ़। स्व. शम्भुलाल गुर्जर पिता गोपीलाल निवासी सैंती की द्वितीय पुण्यतिथी पर उनकी माता गंगाबाई एवं उनके भाई मुन्ना गुर्जर द्वारा सैंती स्थित भगवान श्री देवनारायण मन्दिर निर्माण के लिए 1 लाख 51 हजार रू. एवं छात्रावास निर्माण के लिए 11 हजार रू. की सहयोग राशि दी। इसी तरह नानालाल पिता नारायण ने 21 हजार एंव भंवरलाल पिता घीसा ने 51 हजार, स्व. नानुराम गुर्जर पिता परथु की स्मृति में उनके पुत्र शम्भु, रमेश, राम, लक्ष्मण ने एक लाख ग्यारह सौ ग्यारह रूपये मंदिर निर्माण के लिये तथा 11 हजार रू., स्व. नारायणीबाई गुर्जर पत्नि हीरालाल की स्मृति में उनके पुत्र देवीलाल, पूरण द्वारा 1 लाख 51 हजार मंदिर निर्माण के लिऐ 11 हजार रू. छात्रावास निर्माण के लिये सहयोग किया गया, जिसे गरीब परिवार के छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज व देश का नाम गौरवान्वित कर सके। इस अवसर पर गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष रामचन्द्र गुर्जर, रतन पहलवान, दिनेशचन्द्र गुर्जर, भंवर बग, मथरालाल, काशीराम, रतनलाल, हजारीलाल, नारायणलाल, देवजी भोपाजी, बाबुलाल नाडोलिया, मुकेश, हरिराम, भूपेन्द्र, देवीलाल, प्रहलाद, किशन फूल, भैरू जाट, जगदीश, सुखलाल, सागर, लोकेश, सत्तु, राजू, कमल, प्रहलाद आदि उपस्थित थे।
 

Next Story