एटीएम से कटे-फटे नोट निकलने पर न हों परेशान, बैंक भी नहीं कर सकता बदलने से मना, जानें तरीका
X
By - Bhilwara Halchal |25 Oct 2023 12:31 PM IST
आपको चाहे एक रुपये की कोई चीज लेनी हो या फिर हजारों रुपये की, तो आजकल तो लोग ऑनलाइन ही पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं। बैंक एप के अलावा कई तरह के यूपीआई एप मौजूद हैं जिनके जरिए लोग आसानी से पेमेंट कर पाते हैं। इससे लोगों को अपने साथ कैश नहीं रखना पड़ता, लेकिन कई बार कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिनके लिए कैश बेहद जरूरी हो जाता है। इसलिए एटीएम से लोगों को पैसे निकालने पड़ते हैं। ये भी बेहद आसान प्रक्रिया है और मिनटों में आपको पैसे मिल जाते हैं। पर अगर कभी एटीएम से कटे-फटे नोट निकल जाएं, तो फिर आप क्या करेंगे? सबसे पहले तो आपको परेशान नहीं होना है, क्योंकि ये नोट आप बदलवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप ये नोट कहां और कैसे बदलवा सकते हैं।
पहले नियम जान लेते हैं
- भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने अपनी एक गाइडलाइन में साफ कहा है कि, सरकारी या प्राइवेट सभी बैंक अपनी हर ब्रांच में बिना किसी परेशानी के कटे-फटे या गंदे नोट बदलेंगे। कोई बैंक अगर ऐसा करने से मना करता है, तो उस पर उचित कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
विज्ञापन
ऐसे बदलवा सकते हैं कटे-फटे नोट:-
स्टेप 1
- किसी एटीएम से अगर आपके पास भी कटे-फटे नोट आए हैं, तो आप उन्हें बदलवा सकते हैं
- इसके लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जिस बैंक के एटीएम से ये नोट निकले हैं
स्टेप 2
- फिर बैंक पहुंचकर आपको यहां एक एप्लीकेशन लिखनी है
- इसमें आपको जानकारी देनी है कि कब और कौन से एटीएम से आपको ये कटे-फटे नोट प्राप्त हुए हैं
स्टेप 3
- अगर एटीएम से निकली हुई स्लिप है, तो एप्लीकेशन के साथ उसे लगाएं
- वरना आप मोबाइल पर आए हुए मैसेज की कॉपी भी लगा सकते हैं
- इसके बाद बैंक अधिकारी को कटे-फटे नोट के संग एप्लीकेशन जमा करवा दें, जिसके बाद आपके नोट बदल दिए जाते हैं।
Next Story