पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों की चिंता करें खत्म! घर ले आए ये हाइब्रिड कारें, जानें क्या है खास
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के कारण लोगों के जेब पर खास असर पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों को जेब पर अच्छा खासा असर पड़ता है। इसके कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहन या हाइब्रिड गाड़ियों को अपनी पसंद की लिस्ट में लेकर आ रहे है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हैयडर
कंपनी ने इस कार को कुल दो वेरिएंट में पेश किया है। जिसमे से एक 1.5L माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5L मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल है। आपको बता दे मजबूत हाइब्रिड इंजन 115 bhp की पावर जनरेट करता है। इसका पीाक टॉक आउटपुट 141 nm का है। वहीं इसका इंजन एक e-drive ट्रांसमिशन से लैस है। इसके दोनों मोटर मिलाकर 85 किलोवाट का आउटपुट जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 15.11 लाख से 18.99 लाख रुपये तक है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
ये टोयोटा अर्बन कूजर के तरह ही है। इसमें भी आपको दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। जिसमें एख माइल्ड हाइब्रिड यूनिट और दूसरी 1.5L मजबूत हाइब्रिड है। कंपनी दावा करती है कि ये कार माइलेज 27.97 kmpl का देती है। लोग इस कार को जमकर खरीद रहे है। इसके टॉप स्पेक मॉडल की कीमत 19.65 लाख रुपये तक जाती है।
होंडा सिटी हाइब्रिड ई:एचईवी
कंपनी ये दावा करती हैं कि ये कार माइलेज 26.5 kmpl का देती है। वहीं इसमें 1.5 लीटर का हाइब्रिड पावरट्रेन है जो 126 पीएस की पावर और 253 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में एक eCVT गियरबॉक्स दिया है। इसकी कीमत 19.49 लाख रुपये है।