अजमेर-चंदेरिया स्टेशनों के बीच रेलवे का दोहरीकरण कार्य जल्द शुरु होगा- मोनिका यादव

अजमेर-चंदेरिया स्टेशनों के बीच रेलवे का दोहरीकरण कार्य जल्द शुरु होगा- मोनिका यादव
X

 भीलवाड़ा  बीएचएन। अजमेर-चंदेरिया स्टेशनों के बीच रेलवे का दोहरी करण कार्य जल्द शुरु होगा।
 यह बात उत्तर-पश्चिम रेलवे, अजमेर मंडल डीसीएम मोनिका यादव ने भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से कही। यादव, मंगलवार को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि  भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन अजमेर मंडल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। भीलवाड़ा टैक्सटाइल सिटी भी है। एक समय था। जब यहां स्टीम इंजिन से गाडिय़ां चला करती थी। आज का जो समय है वो काफी बदल चुका है। आज वंदे भारत जैसी प्रतिष्ठित गाडिय़ां यहां चल रही है। विद्युती करण हो चुका है और अब दोहरीकरण भी जल्द यहां होने वाला है। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत स्टेशन को पूर्ण रुप से सौंदर्यीकरण और पुर्नविकास कार्य जारी है। यहां स्टेशन सैकंड एंट्री के साथ ही कई गतिविधियां रही है। यह सारा जो लंबा इतिहास रहा है स्टेशन का, उसे स्टेशन महोत्सव के रूप में मनाने का रेलवे का यह एक प्रयास है। 
इस मौके पर  शहर विधायक  अशोक कोठारी ने   कहा कि रेलवे की यात्रा अच्छी होती है। पिछले नौ वर्षों में देश की रेलवे, गाडिय़ों और स्टेशन से लेकर कितना परिवर्तन हो गया। हम सभी सौभाग्यशाली है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो कि देश को किसी भी क्षेत्र में चाहे वो विश्व में गौरव बनाने के लिए या बड़े-बड़े कार्य प्रभु श्रीराम का मंदिर, धारा 370 या फिर चंद्रयान की सफलता में भी उनकी तपस्या, साधना है। कोठारी ने कहा कि रेलवे में उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण कार्य किये हैं। बजट को भी नौ गुना बढ़ा दिया।  भीलवाड़ा स्टेशन भवन की समाकृति का केक भी इस अवसर पर काटा गया।
स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम में सीनियर डीएसीएम सुनील मेहला ने पूर्व स्टेशन अधीक्षक अनिल शर्मा, पूर्व ओएस व अर्जुन अर्वार्डी सुरेंद्र कटारिया, पूर्व सीएमआई रामलाल गोयर और पूर्व केबीन मैन रामेश्वर को दुपट्टा पहना और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती दी, जबकि एक छह वर्षीय बालक शिवम आचार्य ने एक ओल्ड सौंग... है अपना दिल तो आवारा, ना जाने किस पर आयेगा,...के साथ ही महामंत्रोच्चार की प्रस्तुति दी। रेलवे अधिकारियों ने शिवम आचार्य की इस बेहतरीन प्रस्तुति के लिए उसे गोल्ड मेडल दिया। बाकी बच्चों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंडल वाणिज्य निरीक्षक  संजय काकड़ा, स्टेशन अधीक्षक दिनेश शर्मा, वाणिज्य निरीक्षक गोवर्धनराम  सहित स्टेशन पर कार्यरत रेलवे स्टाफ, स्कूल छात्र छात्राएं,  बच्चे, रेल यात्री व आमजन उपस्थित थे.  

उल्लेखनीय है कि अजमेर मंडल उत्तर पश्चिम रेलवे का महत्वपूर्ण मंडल है जिसमें भीलवाड़ा स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। अजमेर-  चित्तौड़गढ़ खंड पर स्थित इस स्टेशन के आसपास भीलवाड़ा जिले के  जिन स्टेशनों से होकर जाती है रेल मार्ग गुजरता है  उनमें  गुलाबपुरा, रूपाहेली, सरेरी, रायला रोड, लाँबिया, मांडल, भीलवाड़ा व हमीरगढ़ स्टेशन शामिल हैं।  इस लाइन पर यातायात सन् १८८१ में प्रारम्भ हुआ था । सन् १८८५ से सन् १९०५ के अन्त तक ब्रिटिश सरकार की ओर से यह बम्बई, बड़ौदा व मध्य भारत रेलवे कम्पनी द्वारा चलाई जाती थी ।

Next Story