5 लाख की दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, प्रताडऩा से विवाहिता की हुई मौत

5 लाख की दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, प्रताडऩा से विवाहिता की हुई मौत
X

भीलवाड़ा (हलचल) जिले के मेघरास ग्राम में रहने वाली एक विवाहिता को पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों द्वारा दहेज में 5 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं करने से लगातार यातना दे रहे थे। इसके चलते उसकी कल मृत्यु हो गई। इस आशय की रिपोर्ट पंचमुखी बालाजी भीलवाड़ा निवासी शकील अहमद ने बनेड़ा थाने में दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया कि उसकी भतीजी रिहाना उर्फ रानू पुत्री स्व. अब्दुल गदीर शाह का विवाह 4 अक्टूबर 2020 को बनेड़ा थानान्तर्गत मेघराव थलिया का खेड़ा निवासी अनवर शाह के साथ हुआ था। तब निकाह के समय सोने का गले का पट्टा 2 तोला, कान की झुमकियां डेढ तोला, हाथ की चुडिय़ां 3 तोला, अंगूठी आधा तोला, पायजेब चांदी के पांच सौ ग्राम और 3 लाख रुपए नकद भी दिये थे लेकिन ससुराल जाने के बाद पति अनवर शाह, ससुर मुनीर शाह, सास जरीना, शाहीद हुसैन और नणद मुस्कान ने रिहाना को परेशान करना शुरू कर दिया। मारपीट करने लगे तथा दहेज में 5 लाख रुपए की मांग की। यही नहीं उसे भूखी प्यासी रखकर घर से बाहर निकाल देते। उसे आये दिन प्रताडिय़ा किया जाता और कई बार धमकियां दी कि रुपए नहीं मिले तो जान से खत्म कर देंगे। कल रात बनेड़ा पुलिस थाने से फोन आया कि तुम्हारी भतीजी रानू का इंतकाल हो गया है। शकील ने बनेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भतीजी को ज्यादा प्रताडि़त करने से उसकी मौत हुई है। 

Next Story