डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन शिविर आयोजित
X
By - Bhilwara Halchal |23 Jun 2023 11:43 AM GMT
चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार की पहल पर राज्य के समग्र औद्योगिक विकास में कमजोर एवं वंचित वर्गो की प्रभावी भागीदारी एवं गैर कृषि क्षैत्रों यथा विनर्माण, सेवा एवं व्यापार के विकास में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग का योगदान सुनिश्चित करने के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 का एक दिवसीय शिविर का आयोजन 22 जून को स्थान ग्रामीण हाट कीर खेड़ा, चितौड़गढ़ में आयोजित किया गया। उक्त शिविर में उद्योग विभाग से संयुक्त निदेशक, उद्योग एवं वाणिज्य, डॉ. निधी शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार वासवानी, आर बी आई प्रतिनिधी गौरव कुमार गुप्ता, युवराज सिंह डिक्की प्रतिनिधि ने उपस्थित रहकर वंचित वर्ग के व्यक्तियों राज्य सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेकर स्वयं का व्यवसाय/उद्योग/सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में लगभग 60 व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमे से 46 ऋण आवेदन पत्र मौके पर ही तैयार कराए गए। शिविर के दौरान शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक कपासन द्वारा एक अभ्याथी पिंकी मीणा को ब्यूटी पार्लर कार्य हेतु 3 लाख 50 हजार का ऋण भी स्वीकृत किया।
Next Story