डॉ  गोस्वामी  भीलवाड़ा व मीणा शाहपुरा के नए सीएमएचओ, मुश्ताक खान का चितौड़गढ़ तबादला

डॉ  गोस्वामी  भीलवाड़ा व मीणा शाहपुरा के नए सीएमएचओ, मुश्ताक खान का चितौड़गढ़ तबादला
X

भीलवाड(हलचल)चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा के पद पर डॉ चेतेद्र पुरी गोस्वामी को नियुक्त किया गया हैl डॉ गोस्वामी इससे पूर्व जिला प्रजनन  एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा एवं अतिरिक्त मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण के पद पर रह चुके हैं l डॉ गोस्वामी द्वारा जिला एवं राज्य स्तर  पर भी स्वास्थ्य परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य उपलब्धि अर्जित की गई हैl

वही भीलवाड़ा से डॉक्टर मुस्ताक खान को अब चित्तौड़गढ़ में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवम  स्वास्थ्य अधिकारी पद पर लगाया है जबकि शाहपुरा से डॉक्टर घनश्याम चावला को अजमेर पुलिस लाइन में उपनिदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अब शाहपुरा के नए सीएमएचओ डॉक्टर विष्णु दयाल मीणा और राजसमंद के  हेमंत  कुमार बिंदल होंगे,। डा रामकेश  गुर्जर को अतरिक्त सीएमएचओ  भीलवाडा लगाया है।

 

Next Story