पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण में डॉ.कलाम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका-मंत्री आंजना

पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण में डॉ.कलाम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका-मंत्री आंजना
X

निंबाहेड़ा डॉ.कलाम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी (रजि.) निंबाहेड़ा के तत्वाधान में चित्तौड़गढ़ रोड़ स्थित वंडर टाउन हॉल में देश के पूर्व राष्ट्रपति एंव भारत रत्न डॉ.कलाम साहब की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि संगोष्ठी का आयोजन राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य एंव नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा की अध्यक्षता में व पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद,एसडीएम रमेश सीरवी,वरिष्ठ पार्षद बंशीलाल राईवाल,पार्षद रविप्रकाश सोनी मनोज पारख, ,राजेश सांड, श्मशु कमर, नितेश लॉट आदि के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण में डॉ.कलाम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मंत्री आंजना ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि में आप सबसे ज्यादा भाग्यशाली हूं क्योंकि जब में सांसद था तब मुझे कलाम साहब से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। मंत्री आंजना ने कहा कि डॉ.कलाम आज हमारे बीच नहीं पर उनकी यादें और भारत को एक नए मुकाम पर ले जाने का जज्बा आज भी लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही उन्होंने देशभक्ति से प्रेरित इस आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। समारोह अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने कहा कि अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों के विकास में डॉ.कलाम की सक्रिय भूमिका रही। शारदा ने कहा कि तकनीक और सामरिक क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उन्होंने सराहनीय योगदान दिया। समारोह के मुख्य वक्ता व महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.कमल नाहर ने कहा कि डॉ.कलाम एक शानदार वैज्ञानिक और पथप्रदर्शक इंजीनियर थे जिनका पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित रहा। भारत को महाशक्ति बनाने की उनकी महत्वाकांक्षा थी। इसके लिए वे देश के विद्यार्थियों की भूमिका को प्रमुखता से स्वीकार करते थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के बच्चे इसके सबसे बड़े संसाधन है। इसलिए उन्हें प्रोत्साहित और प्रेरित किया जाना चाहिए। राजकीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ.राजेंद्र सिंघवी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ.कलाम ने अंतरिक्ष विज्ञान और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की उन्नति को विकसित भारत की नींव बताते हुए कहा कि शांति की स्थापना के लिए शक्ति का होना आवश्यक है। आज उनका स्वप्न साकार हो रहा है। इसी क्रम में यदुपति सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य केएल जोशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
डॉ.कलाम का खास व्यक्तित्व, सादगी से पूर्ण जीवन, गहरा ज्ञान और दृढ़ विश्वास युवाओं को युगों युगों तक प्रेरित करेगा। प्राचार्य जोशी ने कहा कि डॉ.कलाम का सम्पूर्ण जीवन उत्कृष्ट आदर्शों की जीवंत कहानी है। डॉ.कलाम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी (रजि.) के अध्यक्ष भेरूलाल टांक व संस्थापक अशरफ मेव ने बताया कि श्रद्धांजलि संगोष्ठी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यदुप्ति सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, निशात एकेडमी सेकेंडरी स्कूल,रोबिन उच्च माध्यमिक विद्यालय, सर्वोदय मिडिल स्कूल आदि के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही रोबिन स्कुल के विद्यार्थियों द्वारा डॉ.कलाम सा. एंव पुलवामा के शहीदों से जुड़ी शानदार नाट्य प्रस्तुति प्रस्तुत की। इसी क्रम में नूरेन नाज ने देशभक्ति से प्रेरित गीत प्रस्तुत किया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वसीम इरफानी ने किया। इस मौके पर सोसायटी के संरक्षक कमलेश ढेलावत,समाजसेवी सीके ग्रुप के डायरेक्टर वसीम खान,जाहिद भाई बैटरी वाले,भोपाल सिंह बोडाना,सिराज अहमद, उबेद खान ठेकेदार, परवेज भाई,आसिम खान,तालिब अहमद,मजहर हबीब,मनोहर माली,मोहम्मद अली मंसूरी शकील अहमद,मुकेश सिसोदिया, शरीफ मेव,विक्रम मीणा आदि सहित बड़ी संख्या में स्कुली विद्यार्थी उपस्थित थे।

Next Story