खौफनाक नक्सलियों ने किया बम विस्फोट; रेल पटरी उड़ाई
X
By - Bhilwara Halchal |22 Dec 2023 9:20 AM IST
चक्रधरपुर। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गुरुवार की रात्रि 12.30 गोइलकेरा व पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी। घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी ठप हो गया है।
घटना के बाद रेलवे ने ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को महादेवशाल स्टेशन में रोक दिया गया है। बाद में गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया। इधर घटना के बाद शुक्रवार सुबह 6 बजे तक हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप है।
Next Story