ड्रीम ऑफ डांस एकल नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

ड्रीम ऑफ डांस एकल नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न
X

निम्बाहेड़ा। नगर पालिका और वंडर सीमेंट के सहयोग से ड्रीम ऑफ डांस एकल नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल समारोह राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम आंजना के मुख्य आतिथ्य में रविवार को वंडर ऑडिटोरियम परिसर में सम्पन्न हुआ। उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, पंचायत समिति सदस्य एवं मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन, हेल्प सोसायटी अध्यक्षा एवं पार्षद एकता सोनी, पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागोरी, किराणा व खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं नितेश आंजना विशिष्ट अतिथि थे। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के विजेता जैनी लोढ़ा, साक्षी ठाकुर, प्रख्या जैन एवं सब जूनियर वर्ग के विजेता राजकुमार जेठालाल, नितेश बलोदा एवं लविशा सोमानी तथा सीनियर वर्ग के विजेता वासु राठौड़, कपिल मुलानी एवं बीना कुमावत ड्रीम ऑफ डांस मे आये सभी दर्शकों ने हर्ष उलास और उमंग के साथ नृत्य करते हुए पुरे कार्यक्रम का आनंद लिया। 

Next Story