ड्रीम ऑफ डांस एकल नृत्य प्रतियोगिता का सेमीफाइनल वंडर ऑडिटोरियम मे सम्पन्न
निम्बाहेड़ा निम्बाहेड़ा में यहां नगर पालिका निम्बाहेड़ा और वंडर सीमेंट के सहयोग से ड्रीम ऑफ डांस एकल नृत्य प्रतियोगिता (प्रेजेंट बाय ड्रीमर डांस क्लासेज) वंडर ऑडिटोरियम परिसर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम मे नगर पालिका चेयरमैन सुभाषचंद्र शारदा मुख्य अथिति रहे एवं पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, हेल्प सोसायटी अध्यक्ष एवं पार्षद एकता सोनी एवं जावेद खान, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं नितेश आंजना विशिष्ट अतिथि थे।
पार्षद एकता सोनी द्वारा निर्णायक बनकर कार्यक्रम में उपस्थिति दी साथ ही विजेंद्र सिंह चौहान और अविनाश छत्रपति द्वारा सेमीफाइनल लिया गया। कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ कपासन छोटीसादड़ी गंगरार निम्बाहेड़ा और निम्बाहेड़ा के कई स्कूलों द्वारा लोकल प्रतिभागियो ने भी भाग लिया सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में 80 प्रतिभागियों ने दिखाया अपना टैलेंट और सभी का उत्साह देखने को मिला।
फाइनल राउंड 20 अगस्त को फाइनल राउंड 2 बजे से दोपहर में वंडर ऑडिटोरियम निम्बाहेडा में रखा जाएगा साथ ही ड्रीमर डांस क्लासेस की टीम द्वारा सभी प्रकार का कार्य संभाल गया.फाइनल मे आयोजित होने वाले प्रोग्राम में फ्री पास द्वारा ही एंट्री मिल सकेगी.