खाटू श्याम और मां वैष्णो देवी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू
X
By - Bhilwara Halchal |30 Jun 2023 8:32 AM IST
यूपी के कुछ और मंदिरों में मर्यादित कपड़े पहनकर न आने के पोस्टर लग गये हैं। यानी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। हाथरस के दो मंदिरों केअलावा हापुड़ के खाटू श्याम मंदिर में भी मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील की गई है। हाथरस के खाटू श्याम और मां वैष्णो देवी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। इन दोनों मंदिरों में पोस्टर लगाकर साफ कह दिया गया है कि मंदिर परिसर में हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर न आएं।
Next Story