बरसात में ढही पेयजल टंकी, लापरवाह विभाग कर रहा दूषित पेयजल की आपूर्ति
चितौड़गढ़। शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित जलदाय विभाग की 250 हजार लीटर की क्षमता वाली टंकी दो दिन पूर्व आधी से अधिक ढह गई, जिसके विभाग द्वारा तिरपाल से ढाककर लापरवाही बरतते हुए प्रतापनगर व हरिजन बस्ती में दूषित पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी, जिससे क्षेत्रवासी परेशान हो रहे है। राजस्थान प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के निवास से कुछ ही दूरी पर स्थित कनिष्ठ अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखण्ड कार्यालय परिसर में स्थित विशाल वृ़क्ष बीपरजॉय तूफान के दौरान वर्षो पूर्व निर्मित 250 हजार लीटर की क्षमता वाली पेयजल टंकी पर गिर गया, जिसे विभाग द्वारा नजरअंदाज करने से दो दिन पूर्व पेयजल टंकी ढह गई। इसके बावजूद विभाग द्वारा मात्र क्षतिग्रस्त टंकी के ऊपर तिरपाल ढाककर प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी। लगातार हो रही वर्षा व टंकी के आस-पास हरियाली की वजह से जहरीले जीव उसमें गिरने का खतरा बना हुआ है, वही दूषित पेयजल की आपूर्ति से लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।