स्लैरी से भरी ट्रोली पलटने से चालक की मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा
चितौड़गढ़। सदर थाना क्षेत्र के उदयपुर भीलवाड़ा मार्ग पर नरपत की खेड़ी पुलिया के समीप गुरुवार सायं ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को ईनाणी मार्बल फैक्ट्री के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। कई घंटे की कशमकश के बाद अंतत मुआवजे पर सहमति बनी जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार रतनलाल पिता मिट्ठू लाल मीणा निवासी माल की चोगांवड़ी थाना चंदेरिया भीलवाड़ा मार्ग स्थित ईनाणी मार्बल फैक्ट्री में ट्रैक्टर चालक का कार्य करता था। हमेशा की तरह वह गुरुवार सांय मार्बल स्लरी से भरा टैंकर खाली करने जा रहा था इसी दौरान नरपत की खेड़ी पुलिया के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे रतनलाल की नीचे दबने से मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को जिला चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया। दुर्घटना में रतनलाल की मृत्यु पर उसके गांव के दर्जनों महिला-पुरुष और परिजन शुक्रवार प्रातः ईनाणी मार्बल फैक्ट्री के बाहर एकत्रित हो गए और 50 लाख का मुआवजा व मृतक के पुत्र को नौकरी दिए जाने की मांग करने लगे। फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक बुधराज टांक, सदर थाना अधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा, चंदेरिया थाना अधिकारी कैलाश चंद्र मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में कई घंटों तक ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। इस दौरान कई महिलाएं जबरन फैक्ट्री परिसर में घुस आई और नारेबाजी करने लगी। काफी देर तक चली खींचतान के बाद मृतक के परिजनों व फैक्ट्री प्रबंधन के बीच तीन लाख 51 हजार के मुआवजे मृतक के पुत्र को नौकरी दिए जाने पर सहमति बनी। सदर थाना पुलिस द्वारा परिजनों की सहमति से ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच सांवलियाजी चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।