हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे ड्राइवरों ने डंपर चालक को पहनाई चप्पल की माला, चार आरोपी गिरफ्तार

हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे ड्राइवरों ने डंपर चालक को पहनाई चप्पल की माला, चार आरोपी गिरफ्तार
X

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक डंपर चालक को चप्पलों की माला पहनाने का मामला सामने आया है। ये हरकत हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे ड्राइवरों ने की है। पुलिस ने माला पहनाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
सिवनी जिले के अरी थाना अंतर्गत अरी के बस स्टैंड पर हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे ड्राइवरों ने डंपर को रोक कर उसके चालक को जूते-चप्पल की माला पहनाई दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद अरी पुलिस ने इस मामले पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि चारों ड्राइवरी का काम करने वाले हैं जिन्हें अरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस ने बताया कि इब्राहिम खान (24), अब्दुल कहार खान (40), इदरीश खान (55), इकबाल खान (28) बस स्टैंड के पास बुधवार सुबह एकत्रित होकर हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे थे। हड़ताल की बात करते हुए कटंगी से सिवनी की ओर आ रहे डंपर को रोक लिया और डंपर चालक को जूते-चप्पलों की माला पहना दी। वहीं उसे नीचे उतारकर मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी लगने पर पुलिस ने चारों आरोपी ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 

Next Story