सर्दियों में कार को ड्राइव करना हो जाता है आसान इन फीचर्स के साथ
सर्दी के मौसम में कार चलाने में काफी परेशानी होती है. ये परेशानी तब और ज्यादा होने लगती है. जब कोहरा पड़ने लगता है और शीशों पर जमने लगता है. जिससे रास्ता देखना बड़ा मुश्किल हो जाता है. इससे बचने के लिए कारों में कुछ खास फीचर आने लगे हैं. जिनका प्रयोग करने से आप सर्दियों में भी आराम से ड्राइविंग कर सकते हैं.
हीटिड साइड मिरर
कार के साइड में लगे मिरर (शीशों) को आउटसाइड रियर व्यू मिरर कहते हैं. जिनका प्रयोग पीछे की तरफ से आने वाले वाहनों को देखने के लिए किया जाता है. टॉप सेगमेंट की कारों में ORVM में भी हीटिड तकनीक दी जाती है. जब सर्दियों में साइड मिरर पर ओस जमने लगती है. तब इसका प्रयोग करने से ओस हट जाती है और शीशे में देखने में आसानी हो जाती है.
ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर
ये फीचर ऐसी जगह पर बड़े काम आता है, जहां फिसलन की वजह से सारे पहिये ठीक से काम नहीं कर पाते, खासकर बर्फीली जगहों पर. यह फीचर सेंसर की मदद से पहियों पर पावर और ब्रेकिंग को ऑटोमैटिक तरीके से कंट्रोल करता है. जिससे कार ऐसी जगह पर फिसलन से बच जाती है और आराम से निकल आती है.
डिफॉगर फीचर
सर्दियों में कार की विंडशील्ड से लेकर सभी शीशों पर कोहरे की परत जम जाती है. जिससे कार चलाते समय बड़ी मुश्किल होती है. ऐसे समय डिफॉगर काफी काम आते हैं. ये ज्यादातर रियर विंडस्क्रीन पर पर लगे होते हैं. इनमें हीटिड एलिमेंट्स की पतली लाइन जैसी होती है. डिफॉगर ऑन करने पर इसके द्वारा गर्म होकर कोहरे की परत पिघलकर हट जाती है.
फॉग लैंप
हेडलाइट के ठीक नीचे लगी लाइट को फॉग लैंप कहा जाता है. सर्दियों में कोहरे के समय इनकी बहुत जरूरत पड़ती है. कोहरे के समय ये ड्राइवर को रास्ता दिखाने में काफी मदद करती हैं. जिससे कार को ड्राइव करना काफी आसान हो जाता है.